एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : दिन के उजाले और रात के अंधेरे में लगातार नदी से अवैध तरीके से रेत की तस्करी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सिलीगुड़ी महाकुमा परिषद के अंतर्गत विधाननगर दो नंबर ग्राम पंचायत के बिजलीमुनि इलाके में यह शिकायत काफी समय से आ रही है। चेंगा मांझा नदी से ट्रैक्टर व डंपर से बालू की तस्करी की जा रही है।
इसकी शिकायत मिलते ही भूमि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने नदी घाट पर धावा बोल दिया। मौके पर पहुंचकर एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया साथ ही नदी से अवैध रूप से बालू उठाव कर एक जगह डंप किया गया। उस रेत को भी अधिकारियों ने जब्त कर लिया। पता चला है कि करीब 15 हजार सेफ्टी सैंड हैं। हालांकि, इस रेत तस्करी में शामिल लोग भागने में सफल रहे।
सूत्रों के मुताबिक बीएलआरओ शुभ्रज्योति मजूमदार ने कहा कि, 'कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कई रेत माफिया वैध घाटों की आड़ में अवैध रूप से रेत की तस्करी कर रहे हैं और नदी की धारा को मोड़ रहे हैं।' इससे राजस्व की हानि हो रही है जिसके कारण आज यह कार्रवाई करनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह अभियान प्रखंड के विभिन्न नदियों व घाटों में जारी रहेगा।