Panchayat Elections: बड़ी संख्या में उतरा 'शांति कक्ष' में वादी

बंगाल में पंचायत चुनाव (panchayat elections) पूर्व हिंसा (violence) से संबंधित लोगों की शिकायतों को दूर करने के लिए कोलकाता (Kolkata) के राजभवन (Raj Bhavan) में खोले गए 'शांति कक्ष'

author-image
Kalyani Mandal
New Update
raj bhavan  santi kaksha

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बंगाल में पंचायत चुनाव (panchayat elections) पूर्व हिंसा (violence) से संबंधित लोगों की शिकायतों को दूर करने के लिए कोलकाता (Kolkata) के राजभवन (Raj Bhavan) में खोले गए 'शांति कक्ष'(peace room) को ई-मेल, फोन कॉल और उसके पोर्टल के माध्यम से शिकायतों (complaints) की झड़ी लग रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक मंगलवार तक लगभग 500 कॉल की जा चुकी थीं। 'पीस रूम' तक पहुंचने वाली शिकायतें और शिकायतें आपराधिक धमकी से लेकर हिंसा और जीवन के लिए खतरे तक होती हैं। “माननीय राज्यपाल के निर्देशों के अनुसार, हमने यह कक्ष खोला। एक हेल्पलाइन नंबर (helpline number) और एक ईमेल पता (Email address) सार्वजनिक कर दिया गया है और तब से हमें कॉल और ईमेल मिल रहे हैं। हम शिकायतों का संकलन कर रहे हैं।