West Bengal: स्थानीय लोगों ने मतदान केंद्र पर जा रहे राज्यपाल को रोक दिया

आज पश्चिम बंगाल(West Bengal) में पंचायत चुनाव (panchayat elections) हो रहे हैं। कूच बिहार(Coochbehar) के सिथाई में बाराविटा प्राइमरी स्कूल के पोलिंग बूथ पर तोड़फोड़ की गई है और मतपत्रों में आग लगा दी गई। सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
stopped to go

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आज पश्चिम बंगाल(West Bengal) में पंचायत चुनाव (panchayat elections) हो रहे हैं। कूच बिहार(Coochbehar) के सिथाई में बाराविटा प्राइमरी स्कूल के पोलिंग बूथ पर तोड़फोड़ की गई है और मतपत्रों में आग लगा दी गई। सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। स्थानीय लोगों ने उत्तरी 24 परगना में मतदान केंद्र पर जा रहे राज्यपाल(Governor) सीवी आनंद बोस (CV Anand Bose) को रोक दिया। सीपीआई समर्थकों ने उन्हें अपदस्थ कर दिया। उन्होंने गाड़ी रोकी और शिकायत ली। सभी जिलों में वोटिंग जारी है। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतार लगी रही है । स्थानीय लोगों ने बताया कि वे पूर्ब मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम ब्लॉक में चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं।