डेंगू की दहशत के बीच मलेरिया की दस्तक

डेंगू के मामले तेजी से बढ़ ने के साथ साथ शहर भर के अस्पतालों (hospital) में मलेरिया (Malaria) के मरीजों का आना भी  जारी है । संख्या डेंगू से काफी कम है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
malaria

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: डेंगू के मामले तेजी से बढ़ ने के साथ साथ शहर भर के अस्पतालों (hospital) में मलेरिया (Malaria) के मरीजों का आना भी  जारी है । संख्या डेंगू से काफी कम है। जबकि डेंगू और मलेरिया दोनों वेक्टर-जनित हैं और पहले से ही शहर और उसके आसपास कई मौतें हो चुकी हैं । डॉक्टरों(doctor) के पास जटिल मलेरिया के कुछ मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र पता लगाना और समय पर हस्तक्षेप बेहतर उपचार परिणाम की कुंजी है।