मणिपुर हिंसा के मद्देनजर केंद्र पर ममता की टिप्पणी

बंगाल की मुख्यमंत्री (CM)  ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। मणिपुर हिंसा (manipur violence) के मद्देनजर केंद्र की सत्ताधारी पार्टी (ruling party) को जिम्मेदार ठहराया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
manipur hinsa  mamata.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज:  बंगाल की मुख्यमंत्री (CM)  ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। मणिपुर हिंसा (manipur violence) के मद्देनजर केंद्र की सत्ताधारी पार्टी (ruling party) को जिम्मेदार ठहराया है। ममता ने आलोचना करते हुए बताया कि बंगाल में जब भी कुछ होता है तो उनकी शान लेने के लिए सैकड़ों केंद्रीय दल यहां भेजे जाते हैं। मणिपुर भाजपा (BJP) शासित राज्य है इसलिए कोई भीड़ नहीं है। ममता ने पूछा कि वह जानना चाहती हैं। हिंसक घटनाओं को देखते हुए उस राज्य में जो भी पाया गया उसे गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए।