Crime: भारत–बांग्लादेश सीमा पर 2.71 लाख रूपये के मोबाइल जब्त

दक्षिण बंगाल सीमांत(South Bengal Border) के अंतर्गत सीमा चौकी नादिरखाना, 70 वीं वाहिनी के जवानों ने सीमा पर विभिन्न कंपनियों के अनुमानित कीमत ₹2,71,000 के 20 मोबाइल(mobile) जब्त किए है। तस्कर (smugglers) ने जब्त किये गए

author-image
Kalyani Mandal
New Update
mobile

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दक्षिण बंगाल सीमांत(South Bengal Border) के अंतर्गत सीमा चौकी नादिरखाना, 70 वीं वाहिनी के जवानों ने सीमा पर विभिन्न कंपनियों के अनुमानित कीमत ₹2,71,000 के 20 मोबाइल(mobile) जब्त किए है। तस्कर (smugglers) ने जब्त किये गए मोबाइलों को भारत से बांग्लादेश(Bangladesh) में पार करने की फिराक में थे। विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमा चौकी नादिरखाना के जवानों ने एक विशेष एंबुश लगाया।  एंबुश पार्टी ने देखा की दो तस्कर बैगों के साथ सीमा की तरफ बढ़ रहे थे। जवानों ने तस्करों को रुकने के लिए बताया, लेकिन जवानों को देखकर तस्कर घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गए। इलाके की गहन तलाशी लेने पर जवानों ने उक्त मोबाइल फोन बरामद किए।