स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति घोटाले (Teacher Appointment Scam) में राज्य के पूर्व शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी की मुश्किलें अब और बढ़ने जा रही हैं। केंद्रीय जांच एजेंसियां ईडी और सीबीआई के बाद अब उनकी संपत्तियां आयकर विभाग की जांच के दायरे में हैं। आयकर विभाग ने पार्थ और अर्पिता की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल पार्थ और अर्पिता, दोनों ही जेल में हैं।