स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सुबह नैनीताल (Nainital) रोड पर दो गांव के पास पहाड़ी से बोल्डर (boulder) और मलबा (debris) गिरने से यातायात बाधित हो गया है। पीडब्ल्यूडी(PWD) की टीम ने जेसीबी से रास्ते को साफ किया। करीब नौ बजे छोटे वाहनों के लिए रास्ता खोला गया, लेकिन बार-बार मलबा आने परेशानी भी हुई। वहीं रास्ता पूरी तरह से साफ नहीं होने के चलते नैनीताल जाने वाली बसों को भीमताल से भेजा गया। हालांकि सुबह नैनीताल के लिए निकली दो बसें मलबे आने की वजह से सड़क पर फंस गईं। परिचालक ने स्टेशन प्रभारी इंदिरा भट्ट को रास्ते की स्थिति बताने पर उन्होंने बसों को वापस लाकर भीमताल ले जाने को कहा। करीब 3 बजे तक रोडवेज (roadways) की नैनीताल जाने वाली 10 बसों को भीमताल से भेजा गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया, 3 बजे बाद रास्ता पूरी तरह खोल दिया गया है।