स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सर्वाइकल कैंसर पर एक जागरूकता सेमिनार का भव्य आयोजन आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति एवं आसनसोल हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल के सान्निध्य में किया गया जिसमें महिलाओं को इसके बारे में विवरित रूप से बताया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित डॉ. सेठी ने सर्वाइकल कैंसर के कारण, लक्षण, रोकथाम और उपचार के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कई महिलाओं का आवश्यक परीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम में हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल के सीईओ एवं डॉ सुभाश्री सेठी और प्रबंधन समिति के कमलेंदु मिश्रा को पुष्पगुच्छ एवं उत्तरीय भेंट कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रांतीय संपादक मधु डुमरेवाल, प्रांतीय बाल विकास प्रमुख निधि पंसारी, उपाध्यक्ष रेखा गाड़ीवान, रजनी लोसलका, अमिता शर्मा, विनस खेमानी, प्रीति खेमानी, शीतल जालान, स्वीटी अग्रवाल, अनिता टिबरेवाल, सुनिता अग्रवाल एवं महिला सशक्तिकरण प्रमुख निर्मला गुटगुटिया सहित अनेक गणमान्य सदस्यों का योगदान रहा। आयोजन के माध्यम से समिति ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और समय-समय पर आवश्यक जांच कराने का संदेश दिया। स्थानीय लोगों ने आयोजन की बहुत सराहना की और आगे भी ऐसे कार्यक्रम को करने की अपील भी की।