एसी कोच में धुआं निकलने के बाद यात्रियों को मिली राहत

पश्चिम बंगाल के मालदा स्टेशन (Malda station) पर डिब्बे के अंदर धुआं निकलने के बाद तुरंत डिब्बे को बदल दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि तिनसुकिया-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Tinsukia-Bengaluru Superfast Express) के एक एसी कोच

author-image
Kalyani Mandal
New Update
express train.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के मालदा स्टेशन (Malda station) पर डिब्बे के अंदर धुआं निकलने के बाद तुरंत डिब्बे को बदल दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि तिनसुकिया-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Tinsukia-Bengaluru Superfast Express) के एक एसी कोच (AC coach) के यात्रियों को शनिवार को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) के एक प्रवक्ता ने बताया कि मालदा जंक्शन पर रुकने के बाद ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ी, शाम करीब सात बजे बी1 कोच में धुआं निकलने का पता चला। उन्होंने बताया, "ट्रेन को तुरंत मालदा वापस लाया गया, संबंधित कोच को दूसरे डिब्बे से बदल दिया गया और ट्रेन लगभग 9:30 बजे रवाना हुई।" किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। कोच में केवल धुआं पाया गया और इसके कारण का पता लगाया जा रहा है।