Birla Planetarium : कोलकाता के लोग देख सकते हैं 'सुपरमून'

एमपी बिड़ला तारामंडल (Birla Planetarium ) के पूर्व निदेशक देबिप्रसाद दुआरी ने बताया कि मानसून(monsoon) के इजाजत पर कोलकाता(Kolkata) के लोग मंगलवार को 'सुपरमून' देख सकेंगे।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
supermoon

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एमपी बिड़ला तारामंडल (Birla Planetarium ) के पूर्व निदेशक देबिप्रसाद दुआरी ने बताया कि मानसून(monsoon) के इजाजत पर कोलकाता(Kolkata) के लोग मंगलवार को 'सुपरमून' देख सकेंगे। 30 अगस्त को एक बार फिर सुपरमून दिखाई देगा। पूर्णिमा का चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब होने पर उसे 'सुपरमून' के रूप में वर्णित किया जाता है। आखिरी बार एक ही महीने में दो सुपरमून (supermoon) 2018 में देखे गए थे और ऐसी अगली घटना 2037 में देखी जाएगी।