चंदन राम,एएनएम न्यूज़: ओबीसी सर्टिफिकेट को लेकर पूरे पश्चिम बंगाल में मामला अदालत में आज कई महीनों से चल रहा है और सुनवाई में सिर्फ तारीख पर तारीख पड़ रहा है। इसी घटना के प्रेक्षित में अमित बर्नवाल, राहुल, राकेश और सुभम नाम के छात्र परेशानी में पड़े हुए है। उनका कहना है कि हमने रेलवे टेक्निसियन की परीक्षा पास कर ली है, अब मेडिकल होना शेष है जिसमें ओबीसी सर्टिफिकेट और एनएलसी सर्टिफिकेट अत्यावश्यक है। सिर्फ पश्चिम बर्दवान को छोड़कर बाकी अन्य जिलों में सारा सर्टिफिकेट का काम चल रहा है। ऐसा उन्होंने बताया। ओबीसी एनसीएल सर्टिफिकेट नही बनाए जा रहे, ऐसे मे उनका वर्षों का मेहनत बेकार होता दिख रहा है। उन्होने तंग आकर पश्चिम बर्धमान जिला शासक श्री एस पोन्नम्बलम से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से उनको अवगत करवाया, वहीं जिला शासक ने उनको यह कहा की सर्टिफिकेट का मामला अदालत मे चल रहा है, जिस कारण सर्टिफिकेट निकलने में कुछ समस्याएं आ रही है, उम्मीद है जल्दी ठीक हो जाएगा। लेकिन प्रश्न यही था गया को उनके इस पीड़ा को कौन सुनेगा जबकि उनकी सरकारी नौकरी दरवाजे पर दस्तक दे रही है।