स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महंगाई (Dearness) के मोर्चे पर एक और राहत भरी खबर (good news) आई है। थोक महंगाई दर तीन वर्षों के निचले स्तर पर पहुंच गई है। इससे पहले खुदरा महंगाई दर (retail inflation) में भी गिरावट दर्ज की गई थी। मई में थोक महंगाई दर अप्रैल के -0.92% के मुकाबले -3.48% दर्ज की गई। जून 2020 के बाद यह दूसरा सबसे कम स्तर है। जून 2020 में थोक महंगाई दर -1.81% दर्ज की गई थी।