स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : ऋषि पंचमी (Rishi Panchami) के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें और साफ वस्त्रों को धारण कर घर के पूजन स्थल की सफाई कर गंगाजल का छिड़काव (sprinkling of ganga water) करें। इसके बाद धूप, दीपक, फल, पुष्प, घी, पंचामृत को एक पास रखकर चौकी पर लाल वस्त्र (red clothes) बिछाएं। चौकी पर सप्तऋषि की तस्वीर रखकर पूजन आरंभ करें। अब फल, पुष्प और नैवेद्य अर्पित करते हुए अपनी गलतियों के लिए क्षमा याचना करें। इसके बाद आरती करें ऋषि पंचमी की पूजा विधि । मान्यता है कि इस विधि से पूजा करने से पूर्ण फल की प्राप्ति होती है।