आरपीएफ ने मिनटों में लिया एक्शन, यात्री ने दिल से दिया धन्यवाद्

आज शुक्रवार कुल्टी से एक महिला अपनी 9 साल की बच्ची और काफी सारा लगेज के साथ ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस ट्रेन के महिला कम्पार्टमेंट में सवार होकर हावड़ा जा रही थी। महिला ने सीतारामपुर स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के इंस्पेक्टर से इसकी शिकायत की।

author-image
Sneha Singh
New Update
rpf

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आज शुक्रवार कुल्टी से एक महिला अपनी 9 साल की बच्ची और काफी सारा लगेज के साथ ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस ट्रेन के महिला कम्पार्टमेंट में सवार होकर हावड़ा जा रही थी। महिला को ट्रेन में बिठाने उसके परिजन आये थे। जैसे महिला अपनी बेटी के साथ, महिला कम्पार्टमेंट में चढ़ी उसने देखा कुछ पुरुष सीट पर बैठे हुए है। महिला के अनुरोध करने पर वह पुरुष सीट से उठना तो दूर उलटे अकेली महिला को देख बदतमीज़ी करने लगा। तभी महिला ने सीतारामपुर स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के इंस्पेक्टर से इसकी शिकायत की। शिकायत मिलने के कुछ ही पलो में आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने कारवाही की और सीतारामपुर स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन के महिला कम्पार्टमेंट से सभी पुरुषो को उतार दिया। आरपीएफ द्वारा मिनटों में लिया एक्शन से महिला कम्पार्टमेंट में सफर कर रही महिलाओ ने दिल से आरपीएफ जवानो का शुक्रिया अदा किया। यह वाकया सचमुच में दर्शाता है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ हमेशा तत्पर है। एएनएम न्यूज़ की ओर से अपनी ड्यूटी पर समर्पित आरपीएफ अधिकारियो और जवानो को सलाम।