एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : एक माध्यमिक परीक्षा के छात्र को सांप ने काट लिया। जानकारी के मुताबिक अस्पताल के बेड पर परीक्षा देने की व्यवस्था की गई। घटना पश्चिम मेदिनीपुर के बेलदार सुशिंदा इलाके में हुई। छात्र का नाम ज्योतिर्मय जन है, वह बेलदा गंगाधर अकादमी का छात्र है। उसकी सीट बारामोहनपुर हाई स्कूल में परीक्षा केंद्र पर थी।