एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर तीखा हमला करते हुए इसे "अवैध" बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई प्रधानमंत्री शेख हसीना को गैरकानूनी तरीके से हटाने की कोशिश की है। साथ ही सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि अंतरिम सरकार कट्टरपंथियों और उग्रवादियों का समूह है।