West Bengal News: बहन की जगह काम कर रही थी दीदी

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्वी बर्धमान के भतार में एक बाल शिक्षा केंद्र में उसकी बहन की जगह 20 साल तक शिक्षिका (teacher) के रूप में काम करने का मामला सामने आया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
school sister

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्वी बर्धमान के भतार में एक बाल शिक्षा केंद्र में उसकी बहन की जगह 20 साल तक शिक्षिका (teacher) के रूप में काम करने का मामला सामने आया है। दीदी की वर्तमान उम्र 70 साल है। प्रशासन के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और जरूरत पड़ी तो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर (FIR) भी दर्ज कराई जाएगी।

सुजाता चट्टोपाध्याय की नियुक्ति 20 साल पहले भतार के साहेबगंज-1 पंचायत के नुनाडांगा बाल शिक्षा केंद्र में शिक्षिका के रूप में हुई थी। कथित तौर पर, उनकी बहन संगीता भट्टाचार्य इतने समय तक उनकी जगह काम कर रही थीं।