स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बीती रात करीब ढाई बजे जिले के असम सीमा (Assam border) के बारोबिशा बाजार में भयावह आग लगने से छह दुकानें जलकर खाक हो गयी। बताया जा रहा है कि पहले कपड़े की दुकान (clothing store) में आग(fire) लगी। बाद में वहां से आग बगल में कपड़े, जूते, सोने एवं मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान तक फैल गई। घटना के बाद मौके पर बारोबिशा फायर ब्रिगेड(fire brigade) की दो गाड़ियां और तुफानगंज की दो और गाड़ियां पहुंचीं। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आज सुबह आग पर काबू पाया गया ।