सुवेंदु अधिकारी और वृंदा करात को संदेशखाली जाने से रोका

संदेशखाली हिंसा को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है। सत्तापक्ष और विपक्ष इस मामले में लगातार एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी हिंसाग्रस्त इलाके के लिए रवाना हुए।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
suvendu adhikari 3

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: संदेशखाली हिंसा को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है। सत्तापक्ष और विपक्ष इस मामले में लगातार एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी हिंसाग्रस्त इलाके के लिए रवाना हुए। उनके साथ पार्टी के अन्य पांच नेता भी शामिल हैं। इन सब के बीच बताया जा रहा है कि भाजपा नेता और पार्टी के अन्य विधायकों को पुलिस ने संदेशखाली जाने से रोक दिया है। इसके विरोध में सुवेंदु ने वहीं पर धरना शुरू कर दिया है। बता दें कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कल उन्हें संदेशखाली जाने की अनुमति दी थी।