Dengue : डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ता ही जा रहा

जानकारी के मुताबिक, कुछ जिलों में डेंगू व मलेरिया के हालात को लेकर भी उन्होंने चिंता जाहिर की। हुगली, नदिया, हावड़ा, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, मालदा, मुर्शिदाबाद में डेंगू व मलेरिया का प्रकोप काफी दिख रहा है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
dengue increase

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : रविवार को छुट्टी के दिन नबान्न से डेंगू व मलेरिया को लेकर गृह सचिव व स्वास्थ्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। गृह सचिव ने डेंगू व मलेरिया को लेकर उठाये जा रहे कदमों की जानकारी ली। सुबह 11.30 बजे गृह सचिव बीपी गोपालिका व स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम ने जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उनके साथ मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी भी गये हैं। इस समय प्रशासनिक कामकाज गृह सचिव के जिम्मे है। नबान्न (nabann) सूत्रों के मुताबिक, डेंगू (Dengue) व मलेरिया की रोकथाम को लेकर क्या कदम उठाए जा रहे हैं, साथ ही जिले की स्वास्थ्य संरचना कैसी है, गृह सचिव ने सभी से विस्तार से जानकारी ली है। जानकारी के मुताबिक, कुछ जिलों में डेंगू व मलेरिया के हालात को लेकर भी उन्होंने चिंता जाहिर की। हुगली, नदिया, हावड़ा, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, मालदा, मुर्शिदाबाद में डेंगू व मलेरिया का प्रकोप काफी दिख रहा है। इन जिलों के जिलाधिकारियों को विशेष निगरानी करने को कहा गया है।