Metro : बदल जाएगी कोलकाता मेट्रो की तस्वीर

मेट्रो रेलवे(Metro Railway), कोलकाता देश की सबसे पुरानी मेट्रो है। कोलकाता (Kolkata) को उपनगरों से जोड़ने के लिए विस्तार कर रही है। कोलकाता और हावड़ा को जोड़ने के लिए जल्द ही हुगली नदी के नीचे देश की

author-image
Kalyani Mandal
New Update
metro

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मेट्रो रेलवे(Metro Railway), कोलकाता देश की सबसे पुरानी मेट्रो है। कोलकाता (Kolkata) को उपनगरों से जोड़ने के लिए विस्तार कर रही है। कोलकाता और हावड़ा को जोड़ने के लिए जल्द ही हुगली नदी के नीचे देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो(under water metro) सेवा शुरू करने की योजना है, जिसका ट्रायल रन चल रहा है। 

नए गंतव्यों तक पहुंचने के अलावा, कोलकाता मेट्रो प्रशासन यात्रियों को आरामदायक सवारी और उच्च स्तर की सुविधा का अनुभव प्रदान करने के लिए कई नवाचारों का प्रयोग भी कर रहा है। अब कोलकाता मेट्रो ने भविष्य के हिसाब से अत्याधुनिक मेट्रो ट्रेन कोच डिजाइन करने की कल्पना की है। इस हाईटेक रेक (hi-tech rake) में बंगाल की समृद्ध झलक दिखेगी। रेल मंत्रालय ने पहले ही इन भविष्य के हाई-टेक रेक की खरीद के लिए लगभग 6,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है।