एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सुप्रीम कोर्ट ने पार्थ चटर्जी की जमानत मामले की सुनवाई फिर टाल दी है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने जानना चाहा था कि भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री कितने समय तक ईडी, सीबीआई और जेल की हिरासत में रहे।
सूत्रों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट को वकीलों ने जानकारी देने में देरी की। इसे देखते हुए जस्टिस सूर्यकांत ने जवाब दिया कि कल रात रिपोर्ट मांगी गई थी लेकिन रिपोर्ट पेश नहीं की गई। इस वजह से कोर्ट की गरिमा और वकीलों की कार्य संस्कृति को लेकर जज काफी नाराज थे। भर्ती भ्रष्टाचार मामले में ईडी केस में जमानत के लिए पार्थ ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। ईडी के वकील ने शनिवार को कोर्ट में रिपोर्ट पेश की।