कोई बेईमान है तो ममता अभिषेक की गलती क्यों?

ममता-अभिषेक सब जानते हैं इसका मतलब क्या होता है? अगर ज्योतिप्रियो ने भ्रष्टाचार की बात की तो उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की? अगर कोई बेईमान है तो इसमें ममता अभिषेक की गलती क्यों? क्या उन्हें खाद्य मंत्री बनाना ममता (Mamata) की गलती है?

author-image
Sneha Singh
New Update
fault

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राशन भ्रष्टाचार मामले (ration corruption case) में ज्योतिप्रिया मल्लिक (Jyotipriya Mallik) के खिलाफ तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) आगे आये हैं। उन्होंने आज एक इंटरव्यू में कहा, ''ममता का नाम बार-बार क्यों घसीटा जा रहा है? ममता-अभिषेक सब जानते हैं इसका मतलब क्या होता है? अगर ज्योतिप्रियो ने भ्रष्टाचार की बात की तो उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की? अगर कोई बेईमान है तो इसमें ममता अभिषेक की गलती क्यों? क्या उन्हें खाद्य मंत्री बनाना ममता (Mamata) की गलती है? यदि कोई दोषी है तो यह उस व्यक्ति की जिम्मेदारी है।' क्या ज्योतिप्रिया मल्लिक ने किसी को पत्र भेजा था?