रानीगंज में माकपा का जोरदार विरोध प्रदर्शन

रानीगंज माकपा लोकल एरिया कमेटी की तरफ से आज रानीगंज के बल्लभपुर इलाके में बेलोनिया अस्पताल के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया। तथा यहां के सुपरिटेंडेंट को एक ज्ञापन सौंपा गया।

author-image
Sunita Bauri
New Update
raniganj

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज माकपा लोकल एरिया कमेटी की तरफ से आज रानीगंज के बल्लभपुर इलाके में बेलोनिया अस्पताल के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया। तथा यहां के सुपरिटेंडेंट को एक ज्ञापन सौंपा गया। माकपा नेता हेमंत प्रभाकर के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में माकपा समर्थक मौजूद थे। हेमंत प्रभाकर ने कहा कि वामपंथ के जमाने में बेलोनिया अस्पताल में एक्सरे आदि हुआ करता था। यहां पर बेहद अच्छी तरह से लोगों के चिकित्सा होती थी। लेकिन 2011 में जब से राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी की सरकार बनी है बेलोनिया अस्पताल का कद छोटा होता गया है। और आज नौबत यह है कि इस अस्पताल को बंद करने की बात कही जा रही है। हेमंत प्रभाकर ने कहा कि किसी भी कीमत पर माकपा बेलोनिया अस्पताल को बंद होने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि वामफ्रंट के जमाने में इस अस्पताल में जिस तरह से लोगों की सेवा की जाती थी। वह तो अब हो ही नहीं रहा है बल्कि उस समय जो सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई गई थी। उनसे भी लोगों को वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां ठीक से न तो डॉक्टर और न ही नर्स की नियुक्ति की जाती है। जिससे यहां आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनका साफ कहना है कि राज्य सरकार चिकित्सा क्षेत्र को निजी हाथों में सौंपना चाहती है और इसी क्रम में साजिश के तहत इस अस्पताल को बंद करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन उन्होंने साफ कहा कि माकपा इस अस्पताल को बंद होने नहीं देगी और जरूरत पड़ी तो इसके लिए प्रशासन से भिड़ जाएगी। उन्होंने बताया कि उनके पास पुख्ता खबर है कि प्रशासन ने बेलोनिया और आलू गोरिया अस्पताल को डिग्रेड करना चाहती है। जो माकपा कभी होने नहीं देगी। वही इस अस्पताल के सुपरिटेंडेंट ने कहा कि आज माकपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की और अस्पताल के बारे में कुछ शिकायतें कि उनका कहना था कि माकपा द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह सभी सही नहीं है। यहां इलाज चल रहा है और इस अस्पताल के बंद होने की जो बात कही जा रही है वह महेश की अफवाह है।