एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : हाल ही में नादिया के हरिंगहाटा में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MAKUAT) में प्रथम वर्ष की छात्रा द्वारा कक्षा में मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर पायल बनर्जी को सिंदूर लगाने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि छात्रा कक्षा में खड़ी होकर प्रोफेसर को सिंदूर लगा रही है। जानकारी के मुताबिक प्रोफेसर पायल बनर्जी ने आरोप लगाया कि एक साथी प्रोफेसर ने विभागाध्यक्ष का पद हड़पने के लिए वीडियो फैलाने की साजिश रची थी।