West Bengal Haunted Railway Station: स्टेशन पर कर्मचारी नहीं करना चाहते काम

यह रहस्यमय स्टेशन पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पुरुलिया (Purulia) जिले में है और इसका नाम बेगुनकोदर (begunkodar) है। रेलवे कर्मचारी (Employee) इस स्टेशन पर काम ही नहीं करना चाहते हैं।

author-image
Sneha Singh
New Update
Haunted

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दुनिया में कई ऐसे अनसुलझे रहस्य हैं जिनकी वजह से आज भी बड़ी संख्या में लोग भूत-प्रेत की बातों को पूरी तरह इनकार नहीं कर पाते। ऐसी ही रहस्यमय कहानिया एक भारतीय रेलवे स्टेशन (indian railway station) के बारे में मशहूर है। यह रहस्यमय स्टेशन पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पुरुलिया (Purulia) जिले में है और इसका नाम बेगुनकोदर (begunkodar) है। रेलवे कर्मचारी (Employee) इस स्टेशन पर काम ही नहीं करना चाहते हैं और जब गाड़ियां यहां से गुजरती है उसमें बैठे लोग थर-थर कांपते हैं। कथित तौर पर लोगो ने इस स्टेशन पर किसी 'चुड़ैल' के देखे जाने का दावा किया। इस स्टेशन से जुड़ी अफवाहें रेल मंत्रालय (ministry of railways) तक पहुंच चुकी थी। अंत में प्रशासन को यह रेलवे स्टेशन बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा।