नशीली टैबलेट के साथ एक महिला गिरफ्तार

भूटान सीमा (Bhutan border) अंतर्गत सेंट्रल डुआर्स (Dooars) इलाके से कालचीनी थाने की पुलिस (Police) ने  भारी मात्रा में नशीली टैबलेट (dope tablet) के साथ एक महिला को गिरफ्तार (arrest) किया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
medicine

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भूटान सीमा (Bhutan border) अंतर्गत सेंट्रल डुआर्स (Dooars) इलाके से कालचीनी थाने की पुलिस (Police) ने  भारी मात्रा में नशीली टैबलेट (dope tablet) के साथ एक महिला को गिरफ्तार (arrest) किया है। गिरफ्तार महिला का नाम प्रीति लामा है। इस संबंध में कालचीनी थाना प्रभारी ने बताया कि उसकी टीम को सूचना मिली कि कालचीनी प्रखंड के सेंट्रल डोर्स इलाके में स्थित एक दुकान में नशीला टैबलेट बेचा जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर दुकान में छापेमारी की गई और अभियान के दौरान करीब 1000 नशीला टैबलेट बरामद हुआ। आरोपित महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।