MMIC
/anm-hindi/media/media_files/8Pthr2S4cuRALffcmzpY.jpg)
आरजी कर मामले में दोषियों को ऊंची सजा की मांग करते हुए, जामुड़िया में तृणमूल कांग्रेस ने विरोध जुलूस निकाला
आरजी कर मामले में दोषियों को ऊंची सजा एवं इंसाफ की मांग करते हुए जामुड़िया ब्लॉक एक तृणमूल कांग्रेस ने विरोध जुलूस निकाला। जुलूस जामुड़िया मिलन समिति मैदान से शुरू होकर सिनेमा मोड़ होते हुए जामुड़िया बस स्टैंड पर जाकर समाप्त हुआ।