स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : क्या आप भी रोजाना आने वाले स्पैम कॉल्स से परेशान हो गए हैं? तो अब चिंता न करें, सरकार जल्द ही आपकी इस समस्या को दूर करने जा रही है। जिसके बाद आपको पहले ही कॉल करने वाले का नाम स्क्रीन पर दिख जाएगा। जानकारी के मुताबिक जिस तरह से ट्रू कॉलर पर फर्जी कॉल आने पर ऐप अलर्ट भेज देता है इसी तरह अब सरकार भी ऐसी ही एक सर्विस शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है। दरअसल स्क्रीन पर आपको कॉलर का वही नाम नजर आएगा, जो उसने अपने मोबाइल कनेक्शन के वेरिफिकेशन के दौरान दिया था। वहीं फर्जी कॉल्स को रोकने में ये फीचर काफी मददगार साबित होगा।