9 नींबुओं के लिए लगी 2.3 लाख की बोली, आखिर ऐसा क्यों?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये निंबू देवता के पवित्र भाले पर लगे होते है। श्रद्धालुओं का का मानना है कि इन नींबूओं से बने नींबू पानी का सेवन करने से बांझपन दूर हो जाता है और परिवारों में समृद्धि आती है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Lord Muruga

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में एक मंदिर है इस मंदिर में चढ़ाये गए नौ नींबूओं को हुई नीलामी में कथित तौर पर ₹ 2.36 लाख में बेचा गया। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है आखिर लोग क्यों खरीदते है इस नींबू को? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये निंबू देवता के पवित्र भाले पर लगे होते है। श्रद्धालुओं का का मानना है कि इन नींबूओं से बने नींबू पानी का सेवन करने से बांझपन दूर हो जाता है और परिवारों में समृद्धि आती है। लोगों का दृढ़ विश्वास है कि भगवान मुरुगा के भाले में लगे नींबू में जादुई शक्तियां हैं।