स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लगभग 10 दिन पूरे हो चुके हैं। अब तक हजारों की तादाद में भारतीयों देश वापस आ चुके हैं। वापस आने वाले भारतीयों में ज्यादातर मेडिकल स्टूडेंट्स हैं, जो यूक्रेन एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए थे।
सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने एक सर्कुलर जारी कर फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स को भारत में अपनी अनिवार्य 12 महीने की इंटर्नशिप को पूरा करने की अनुमति दी है। आयोग द्वारा एक नोटिस जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि अगर स्टूडेंट्स फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एफएमजीई परीक्षा पास कर लेते हैं तो वो भारत में अधूरी रही अपनी इंटर्नशिप को पूरा कर सकते हैं।