स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आर्थिक मंदी और रूस-यूक्रेन युद्ध का असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है। इसके इतर, अमेरिका-चीन ट्रेड-वॉर से दोनों देशों का 48 लाख करोड़ का नुकसान भी हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों के इस कारोबारी युद्ध के कारण दोनों की जीडीपी भी प्रभावित हुई। विशेषज्ञ मानते हैं कि चीन की कारोबारी नीति अमेरिका को लेकर प्रतिक्रियावादी बन चुकी है। यह बदले की भावना पर चल रही है।