एएनएम न्यूज, ब्यूरो: विश्व महिला दिवस के अवसर पर आज कुल्टी के कुल्टी क्लब में डिस्टिक लीगल सर्विसेज अथॉरिटी, पश्चिम बर्धमान की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पालन किया गया। प्रदीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला जज, पश्चिम बर्धमान श्री सुनिर्मल दत्ता, एडीजे 1, श्री मनोज कुमार प्रसाद, डिस्टिक लीगल सर्विसेज अथॉरिटी, पश्चिम बर्धमान की सचिव श्रीमती लीना लामा, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट 5, प्रतिका राय, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट 6, मनाली सामंता के साथ साथ डीएसडब्लूओ, पश्चिम बर्धमान श्री अशीम रॉय, जीएम, सेल ग्रोथ वर्क्स, कुल्टी, श्री आर एस माहवार, श्रीमती अनुराधा मालिया सराफ और कुल्टी थाना प्रभारी, कृष्णेन्दु दत्ता खास तौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान जिला जज और चेयरमैन डिस्टिक लीगल सर्विसेज अथॉरिटी ने डीएनए से द्वारा दी जा रही सुविधाओं से महिलाओं को रूबरू करवाया। कार्यक्रम में खेल, निशानेबाजी, समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र से 20 महिलाओं को सम्मानित किया गया जिससे उनका हौसला बढ़े।
इस अवसर पर धनबाद के डांस मेनिया ग्रुप, लायकडीह, आईंएमए और सार्थिका ने संस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जिसका यहाँ मौजूद श्रोताओ ने लुफ्त उठाया और इनके प्रदर्शन से भावुक हो उठे। डीएलएसए की सचिव लीना लामा ने सभी का धन्यवाद देते हुए आज के कार्यक्रम को वाकई में महिला दिवस का आयोजन बताया जहाँ ज्यादातर महिलाएं ने भाग लिया।