टोनी आलम, एएनएम न्यूज: रानीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज पंजाबी मोड़ स्थित रॉयल केयर हॉस्पिटल में पहली आर.आई.सी. यूनिट का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि करुणा के समय सिर्फ जिला अस्पताल और रॉयल केयर अस्पताल में ही गरीब जरूरतमंदों का इलाज संभव हो सका था। उन्होंने कहा कि जब सभी चिकित्सा संस्थान बंद हो चुके थे और गरीबों के लिए कहीं इलाज संभव नहीं हो पा रहा था, तब रानीगंज के इस अस्पताल ने गरीबों को काफी सहारा दिया। रॉयल केयर के चिकित्सक डॉक्टर एंड जयंत भट्टाचार्य ने कहा कि रॉयल केयर अस्पताल में पिछले लंबे समय से आईसीयू की सेवा प्रदान की जा रही है शिल्पांचल में रॉयल केयर से बड़ा आईसीयू और किसी अस्पताल में नहीं है लेकिन अब आर आई सी यू सेवा भी शुरू की गई है। आर आई सी यू या रेस्पिरेटरी इंटेंसिव केयर यूनिट में लंग्स के समस्याओं से संबंधित रोगों से जूझ रहे रोगियों का इलाज संभव हो पाएगा उन्होंने कहा कि डॉ एसएन बैनर्जी और डॉक्टर अभिरुप बस आप जल्दी रॉयल केयर से जुड़ेंगे और लंग्स की समस्याओं से जूझ रहे मरीजों का इलाज करेंगे और यह सब स्वास्थ्य साथी सेवा के अंतर्गत ही किया जाएगा।