स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शनिवार सुबह फिलीपींस की राजधानी मनीला और उसके आसपास के इलाके भूंकप के तेज झटकों से थर्रा गए। भूकंप से धरती डोलने का एहसास होते ही लोग घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों की ओर निकलकर भागे।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक शनिवार सुबह मनीला के निकट रिक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र मनीला से 98 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में था। भूकंप भारतीय समयानुसार 2.19 बजे सुबह सतह से 150 किलोमीटर की गहराई में आया। भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।