स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। बीते कई दिनों से आलिया भट्ट अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में थीं। इस हफ्ते आई रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट जल्द ही नेटफ्लिक्स की इंटरनेशनल स्पाई थ्रिलर ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में गैल गैडोट और जेमी डॉर्नन के साथ अहम किरदार में दिखाई देंगी। ये उनका हॉलीवुड डेब्यू होगा।