एएनएम न्यूज, ब्यूरो : झारखंड में स्वास्थ्य और इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थिति बदहाल है। दूरदरराज के गांवों में सड़क नहीं होने से एम्बुलेंस वाले वहां आने से मना कर देते हैं। लिहाजा गर्भवती महिलाओं और बीमार लोगों को ऐसे डोली में लिटाकर या बैठाकर अस्पताल तक लाना पड़ता है। झारखण्ड के गुमला ज़िले के डुमरी प्रखंड के दूरदराज के गांव मिरचाईपाठ में राज्य सरकार की एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर छत्तीसगढ़ सरकार की एंबुलेंस की मदद से प्रसव पीड़ा के दौरान एक महिला को अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले परिजन उसे डोली में बैठाकर सड़क तक लेकर आए।
महिला के परिजन ने बताया कि मरीज़ को प्रसव पीड़ा हो रही थी हमने झारखंड में फोन किया तो हेल्पलाइन पर बोला गया कि आपके यहां सड़क नहीं है, हम सेवा देने में असमर्थ हैं। उसके बाद हमने छत्तीसगढ़ से एंबुलेंस बुलाई। यहां पर डिलीवरी भगवान भरोसे होती है, बहुत महिलाओं और बच्चों की जान चली जाती है।