आज पांच राज्यों में हार पर कांग्रेस का मंथन

author-image
New Update
आज पांच राज्यों में हार पर कांग्रेस का मंथन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद आज सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में हार पर मंथन किया जाएगा। इसमें पार्टी के संसदीय रणनीति समूह से जुड़े लोग शामिल होंगे। कांग्रेस कार्यसमिति की यह बैठक 10 जनपथ पर होगी। साथ ही इस बैठक में इसके साथ ही आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस किस प्रकार से तैयारी करेगी, इस पर भी चर्चा हो सकती है। इस बैठक में हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन, हार के कारणों और पार्टी की वर्तमान राजनीतिक स्थिति की समीक्षा की जा सकती है।