पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: होली और सबेबरात को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर बराकर फाड़ी पुलिस द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन फाड़ी प्रभारी राजशेखर मुखर्जी ने नेतृत्व मे किया गया। बैठक मे फाड़ी प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, एस आई सुशील कुमार सिंह, ट्रैफिक ओसी इम्तियाजुल हक, बराकर आरपीएफ इंस्पेक्टर ओपी यादव, चेम्बर अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल बराकर सेंट्रल अखाड़ा के सदर खलील खान मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए फाड़ी प्रभारी राजशेखर मुखर्जी ने कहा कि होली पर किसी भी व्यक्ति को जबरजस्ती रंग न लगाए। डीजे साउंड बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। क्योंकि छात्र छत्राओ का परीक्षा चल रहा है। ताकि छात्र छत्राओ को पढ़ाई के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। सबेबारात के मद्देनजर फाड़ी रोड कब्रिस्तान तथा करीम डंगाल कब्रिस्तान पर पुलिस के मोबाइल वेन के साथ मोटरसाइकिल के माध्यम से पुलिस के जवान गश्ती लगाते रहेंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों से दोनों त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके मनाने की अपील की। ट्रैफिक ओसी इम्तियाजुल ने कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर सभी को प्रशासनिक दिशा निर्दश का पालन करना अनिवार्य होगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर ओपी यादव ने कहा कि ट्रेन यात्रा के दौरान नशा खुरानी गिरोह से सचेत रहे। बच्चों को जागरूक करे कि चलती ट्रेन पर पत्थर ना मारे। इससे ब्यक्ति घायल होने के साथ साथ उसके जान पर भी खतरा हो सकता है। चेम्बर अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि जहां जहां होलिका दहन होता है वहा प्रत्येक वर्ष की पुलिस की समुचित ब्यवस्था हो। 19 तारिक को होली है बराकर मे हम सब हिन्दू मुस्लिम सभी मिलकर होली खेलते है। उन्होंने कहा बिना किसी के इच्छा के जबरन रंग ना लगाए। बराकर सेंट्रल अखाड़ा के सदर खलील खान ने कहा शराब के दुकानों पर ध्यान दिया जाय तथा मोटरसाइकिल पर तीन चार ब्यक्ति सवार होकर ना चले इसकी भी समुचित ब्यवस्था हो। इसके अलावे भी कई लोगो ने अपना अपना बिचार रखा।
इस अवसर पर वार्ड नंबर 69 के भाजपा पार्षद जोगा मंडल ,वार्ड 67 की निर्दलीय महिला पार्षद टुम्पा चौधरी, कांग्रेस के हराधन मंडल, टीएमसी के मोहम्मद मुस्लिम, जीतू तिवारी, सीपीएम के देबू अधिकारी, खलील खान, दीपक दुधानी, वार्ड 68 की निर्दलीय पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक सिंह, वार्ड 70 के टीएमसी पार्षद वकील दास, तृणमूल नेता प्रेम नाथ साव अकबर खान, गोशाला कमिटि के सचिव अर्जुन अग्रवाल, सुनील भालोटिया, सलीम रिजवान, गफ्फार अंसारी, मोहम्मद फिरोज, सुब्रतो भादुड़ी, अरमान खान, जितेश सिंह, रिंकु खान सहित काफी संख्या मे विभिन्न राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, मस्जिद कमिटि के अलावा कई डीजे साउण्ड संचालन भी उपस्थित थे।