स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 सत्र का रोमांच 26 मार्च से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टूर्नामेंट के शुरुआत से ठीक पहले कुछ अहम नियमों में बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव कोविड-19, डीआरएस और सुपर ओवर से जुड़े हुए हैं। क्रिकबज के अनुसार, सबसे बड़ा बदलाव बीसीसीआई ने प्लेइंग कंडीशंस को लेकर किया है। यह टीम के कोविड-19 विस्फोट की वजह से मैदान पर नहीं उतर पाने को लेकर हुआ है। अगर महामारी की वजह (खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने या पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने की स्थिति में) 12 खिलाड़ियों वाली टीम नहीं हो पा रही है तो BCCI मैच को री-शेड्यूल कराने की कोशिश करेगी। अगर ऐसा संभव नहीं होता है तो यह मामला IPL की टेक्निकल कमिटी को भेजा जाएगा। वह ही इस पर अंतिम फैसला करेगी।