टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : जामुड़िया थाना क्षेत्र के हिजलगोड़ा गांव में शुक्रवार की रात टीएमसी के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। घटना में दोनों पक्षों की ओर से बमबाजी का भी आरोप है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सीमेंट कारखाने का निर्माण हेतु हिजलगोड़ा गांव के समीप कारखाने मालिक ने जमीन खरीदी थी। जहां कारखाना निर्माण कार्य प्रारंभ होने से पहले ही तृणमूल के दो गुट आमने-सामने आ गए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार तृणमूल नेता तापस चक्रवर्ती एवं मीर जलाल के लोगों के बीच कारखाने में माल सप्लाई करने को लेकर झड़प हुई। इस दौरान दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई। दोनों गुट के लोगों ने एक दूसरे पर बम फेंके इस कारण इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पाकर केंदा फांडी की पुलिस मौके पर पहुंची एवं दोनों पक्षों के लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना को लेकर थाने में 11 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शिकायत की तर्ज पर सात आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है बाकी के लोग फरार बताए जा रहे है।