आईपीएल 2022 से पहले इस क्रिकेटर ने किया रॉयल्स का ट्विटर अकाउंट हैक

author-image
Harmeet
New Update
आईपीएल 2022 से पहले इस क्रिकेटर ने किया रॉयल्स का ट्विटर अकाउंट हैक

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को कुछ ऐसा किया जिसने सभी क्रिकेट फैंस को चौंका कर रख दिया है। युजवेंद्र चहल अब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बन गए हैं। कभी आरसीबी के लिए खेलने वाले चहल को राजस्थान रॉयल्स ने इस साल टीम में शामिल किया है। हालांकि इस बीच राजस्थान रॉयल्स के दोपहर 12 बजकर 56 मिनट पर किया गया एक ट्वीट ने सभी फैंस को चौंका दिया जिसमे राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल को टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया। बाद में पता चला कि ये सच नहीं है ये ट्विट सिर्फ एक मजाक है।

आप को बता दे इस ट्विट में चहल के ओपनिंग करना तक की बात लिखी गई थी। राजस्थान रॉयल्स ने इस ट्विट में लिखा,'10 हजार रीट्वीट और युजवेंद्र चहल जोश बटलर के साथ ओपनिंग करेंगे।' राजस्थान रॉयल्स का ये ट्वीट देख सभी दंग रह गए। चहल का ओपनिंग करना संभव नहीं है, क्योंकि चहल ने पहले कभी टॉप ऑर्डर में भी बल्लेबाजी नहीं की है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजस्थान का अकाउंट हैक किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हैकर कोई और नहीं बल्कि युजवेंद्र चहल ही हैं। वैसे संजू सैमसन ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बने रहेंगे।