पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: होली के शुभ अवसर पर कुल्टी ब्लॉक तृणमूल छात्र परिषद व कुल्टी कॉलेज छात्र सांसद की ओर से कॉलेज प्रांगण में दोल उत्सव कार्यक्रम के तहत यूक्रेन तथा रूस के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के उद्देश्य से शान्ति का संदेश देते हुए अतिथि कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुप्रयो चक्रवर्ती, कॉलेज के गवर्निंग नॉमिनी अमल मुखर्जी, पूर्व नॉमिनी सुबल चक्रवर्ती, शिक्षक राज कुमार राय, सूजन कुमार साउ, स्वगता सरकार, 64 नंबर वार्ड के पूनम देवी ,तृणमूल छात्र युवा नेता जतिन गुप्ता आदि गणमान्य व्यक्तियों ने सामूहिक तौर पर अपने हाथों से शान्ति का प्रतीक दो सफेद कबूतर उड़ाकर शान्ति का संदेश दिया गया इस अवसर पर अतिथि अतिथियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया तथा छात्रों ने अतिथियों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया छात्राओं की ओर से होली के मधुर गीत पर नृत्य पेश किया गया परंपरागत मटका फोड़ने की कार्यक्रम के तृणमूल छात्र युवा नेता जतिन छात्रों के झुंड बनाकर मटका फोड़ा तथा छात्र -छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी तथा छत्रों ने होली के रंग में रंग कर झूम उठे कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र युवा नेता जतिन गुप्ता का अहम योगदान रहा इस अवसर पर तृणमूल नेता विश्वनाथ चटर्जी, बाबन मुखर्जी तथा छात्र नेता तुलसी रुईदास, गुड़िया सुभम आदि छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।