स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत ने अगले हफ्ते इस्लामाबाद में होने वाली इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक में भाग लेने के लिए हुर्रियत कान्फ्रेंस को न्योता मिलने के मुद्दे पर नाराजगी जाहिर की है। विदेश मंत्रालय ने निशाना साधते हुए कहा कि हम इस तरह की गतिविधियों को बहुत गंभीरता से लेते हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘हम ओआईसी से उम्मीद करते हैं कि वह भारत-विरोधी गतिविधियों और आतंकवाद में संलिप्त रहने वालों को प्रोत्साहित न करे।