स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा इंटर रिजल्ट जारी करने के बाद 10वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जल्द से जल्द से घोषित करने की कोशिश की जा रही है। रिजल्ट अप्रैल तक जारी हो सकता है। अधिकारी ने कहा कि बाकी पेपरों की मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। बिहार बोर्ड कक्षा 10 की गणित की परीक्षा 17 फरवरी को एक पेपर लीक के कारण रद्द कर दी गई है। कक्षा 10 की गणित अब 24 मार्च को बिहार के मोतिहारी जिले के परीक्षा केंद्रों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की जाएगी।