होला मोहल्ला दिवस के अवसर पर खेल दिवस का आयोजन

author-image
New Update
होला मोहल्ला दिवस के अवसर पर खेल दिवस का आयोजन

पलविंदर सिंह एएनएम न्यूज़: होला मोहल्ला दिवस के अवसर पर चिनाकुड़ी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल पश्चिमी बंगाल के सौजन्य से चिनाकुड़ी गुरुद्वारे में स्थित मैदान में खेल दिवस का आयोजन किया गया। गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्कल पूर्वी भारत के सचिव सरदार गुरविंदर सिंह जी ने बताया की गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल जिसकी स्थापना 1972 में हुई थी। 2022 अर्थात इस साल 50 वर्ष पूरे हो गए हैं। गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल केंद्र दफ्तर की ओर से इस अवसर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल पश्चिम बंगाल भी इसमें अपना योगदान दे रहा है। उसी के तहत चिनाकुरी में खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के इलाकों से आए लगभग 200 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। कई तरह के मुकाबले कराए गए जिसमें पासिंग द बॉल स्पून रेस एक सौ मीटर एवं 50 मीटर की दौड़। इसके अलावा रस्साकशी की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें चिनाकुडी एव परवलिया की टीम ने हिस्सा लिया एवं परवलिया की टीम विजय रही। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतियोगियों को इनाम देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर चिनाकुड़ी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सोहन सिंह सचिव सरदार गुरविंदर सिंह सरदार दीदार सिंह रतन मशीन गुरदीप सिंह ,सुरजीत सिंह गुरमीत सिंह ,जसवंत सिंह, सोना सिंह, गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल पश्चिम बंगाल के राज्य सचिव सरदार जसपाल सिंह, कीर्तन विंग के सचिव सरदार गुरदीप सिंह ,कोषाध्यक्ष सरदार हरदीप सिंह ,स्त्री विंग की सह अध्यक्ष बीबी रविंदर कौर सचिव बीबी जसवीर कौर, सह सचिव बीबी मनप्रीत कौर ,विद्यार्थी विंग के अध्यक्ष सदर गुरप्रीत सिंह ,स्पोर्ट्स इंचार्ज बीबी मनप्रीत कौर इस अवसर पर मौजूद थे।