रानीगंज में मनाया गया जश्ने वारिस पाक

author-image
Harmeet
New Update
रानीगंज में मनाया गया जश्ने वारिस पाक

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: रानीगंज का 88 नंबर वार्ड अंतर्गत हुसैन नगर में जश्ने वारिस पाक मनाया गया। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम खानकाहे वारसिया के नाम किया जाता है। जिसका नेतृत्व बाबा हाजी आशिक अली शाह वारसी करते हैं। इस कार्यक्रम में 20 मार्च को मिलाद शरीफ और 21 मार्च को शमा महफिल किया गया। यहां बाबा के मुरीदों का हुजूम नजर आया। कार्यक्रम के दौरान रानीगंज के गंगा जमुनी तहजीब की एक बहन को भी देखा गया। यहां स्वामी विवेकानंद आश्रम के स्वामी सुब्रत आनंद जी महाराज, रानीगंज गुरुद्वारे कमेटी के सचिव रविंद्र सिंह और रानीगंज क्षेत्र के तमाम पार्षद गण उपस्थित थे। इस मौके पर स्वामी सुब्रत आनंद जी महाराज ने कहा कि आज पूरे विश्व में इस तरह के सूफियाना मिजाज के व्यक्तियों की जरूरत है चाहे वह किसी भी मजहब के क्यों ना हो। इस मौके पर बाबा आशिक अली शाह वारसी ने स्वामी सुब्रत आनंद जी महाराज रविंद्र सिंह और तमाम पार्षदों को फूलों का हार पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के बारे में बताते हुए बाबा आशिक अली शाह वारसी ने कहा यहां इस कार्यक्रम में शिरकत करने का जितना हक मुसलमानों का है उतना ही हक हिंदू ईसाई सहित सभी समुदाय के लोगों को भी है। कार्यक्रम के दौरान सिर्फ रानीगंज ही नहीं दूर दराज से भी बाबा के मुर्दों की भारी भीड़ देखी गई।