भाजपा कार्यकर्ताओं के बिच कर्मी सभा का आयोजन

author-image
New Update
भाजपा कार्यकर्ताओं के बिच कर्मी सभा का आयोजन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल के निकट स्थित भाजपा कार्यालय में आज रानीगंज और पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक कर्मी सभा हुई। इसमें भाजपा नेता और भाजपा के नेशनल आईटी सेल के कन्वीनर संगठन मंत्री अमित मालवीय, प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री अमिताभ चक्रवर्ती, आसनसोल लोकसभा चुनाव के भाजपा कन्वीनर जितेंद्र तिवारी, पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, दुर्गापुर पश्चिम के विधायक लक्ष्मण घरोई और आसनसोल लोकसभा चुनाव के कन्वीनर कृष्णेंदु मुखर्जी विशेष रूप से उपस्थित थे। इनके अलावा आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल भी यहां मौजूद थीं। इस सभा में आने वाले आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर अग्निमित्रा पाल ने कहा कि वह रोज टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के सामने दो सवाल रखेंगी, उन्होंने कहा कि आज जो 2 सवाल शत्रुघ्न सिन्हा से करना चाहती हैं वह यह है कि जब वह कांग्रेस में थे और जिन्होंने कांग्रेस में रहते हुए उनके समर्थन में वोट किया था, क्या वह उनसे माफी मांगेंगे। उनका दूसरा सवाल है कि क्या उन्होंने टीएमसी नेत्री ममता बनर्जी को लिखित में यह वादा किया है कि वह टीएमसी से ही जुड़े रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज बिहार दिवस है। बिहार दिवस के मौके पर वह शत्रुघ्न सिन्हा जिनको बिहारी बाबू कहा जाता है उनको बधाई देना चाहती हैं।