बीरभूम हिंसा में जिंदा जले 8 लोग

author-image
New Update
बीरभूम हिंसा में जिंदा जले 8 लोग

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख की हत्या के बाद आगजनी में लगभग आठ लोग जिंदा जल गए। अब इस घटना के बाद बागुटी गांव में दहशत का आलम यह कि पीड़ित परिवार अपने घरों को छोड़कर पलायन कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आगजनी में मृतकों के परिजनों का कहना है कि हम यहां डर के साए में नहीं जी सकते। हमने अपने परिवार के लोगों को खो दिया है। अब हम अपने परिवार के साथ बाहर जा रहे हैं। वहीं इस अग्निकांड की राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने तीन दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल पुलिस से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। वहीं इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफा मांगा है और केंद्रीय एजेंसियों से इसकी जांच की मांग की है। इस बीच, पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय ने बताया कि मामले में अब तक 11 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं। जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है।